उचित मूल्य दुकानों के समस्त प्रबंधक/ विक्रेता पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी करें, अन्यथा होगी कार्रवाई

भिण्ड, 01 अप्रैल। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त शा. उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत दुकान पर संचालित पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी आज दिनांक तक ई-केवाईसी नहीं की गई है। जिले में अभी तक मात्र 49 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी की गई है।
वर्तमान में मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना लाड़ली बहना योजना में भी पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी किए जाने हैं। इसके संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है। परंतु आपके द्वारा पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी किये जाने में रुचि नहीं ली है। आपको पुन: निर्देशित किए जाता है कि दुकान संलग्न समस्त पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी किए जाना सुनिश्चित करें तथा पात्र हितग्राहियों में से महिलाओं की ई-केवाईसी प्राथमिकता से करें। आपकी ई-केवाईसी की प्रति घण्टे की मॉनीटरिंग एईपीडीएस पोर्टल से की जा रही है, जो भी जिस दुकान पर भी ई-केवाईसी नहीं किए जाएंगे उन दुकानों के प्रबंधक/ विक्रेताओं पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।