पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा समाप्त

भिण्ड, 01 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा राज्य शासन द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मात्र बंदना योजना एवं लाड़ली बहना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही, उदासीनता कारित किए जाने पर प्रथम दृष्टिया दोषी पाए जाने एवं सौंपे गए पदीय दायित्वों के निर्वहनों में घोर लापरवाही बरतने तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति ना करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन ना करने के कारण बाल विकास परियोजना रौन आनंगबाड़ी केन्द्र बसंतपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पिंकी दौहरे, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रूबी सिंह, आंगनबाड़ी केन्द्र पचौखरा की कार्यकर्ता श्रीमती मुरली देवी, बाल विकास परियोजना मेहगांव सेक्टर सायना आंगनबाड़ी केन्द्र तुलसीपुरा की सहायिका श्रीमती निशा चौहान एवं सेक्टर रठियापुरा आंगनबाड़ी केन्द्र सीताराम की लावन-04 की कार्यकर्ता श्रीमती रेखा गुर्जर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।