श्रीराम कथा में सीता जी की खोज करने निकले हनुमानजी

ग्राम विरगवां पावई में चल रही है श्रीराम कथा

भिण्ड, 30 मार्च। अटेर क्षेत्र के ग्राम विरगवां पावई में चल रही श्रीराम कथा के दौरान गुरुवार को पं. श्यामसुंदर तिवारी बताया कि हनुमान जी सीताजी की खोज करने के लिए लंका पहुंचे तो वहां पर विभीषण से मुलाकात हुई और उन्होंने सीता का लंका में पता बताया कि सीताजी अशोक वाटिका में हैं, सीताजी को राम नाम की मुद्रिका दी और लंका जलाकर बापिस आ गए। नल-नील द्वारा पुल बनाया गया और रावण से युद्ध हुआ। युद्ध में मेघनाद ने लक्ष्मण को शक्ति मार दी, जिससे लक्ष्मण मुर्छित हो गए और हनुमान जी ने बूटी लाकर जीवित किया और फिर से युद्ध हुआ। एक-एक कर राम ने सभी का उद्धार कर दिया और विभीषण को लंका राजा बना दिया। सीता को लंका लेकर अवध में बापस आए, राम का राज्याभिषेक हुआ और अवध में बधाईयां गाई गईं और फूल व गुलाल की होली खेली गई।
कथा में पं. अरविन्द तिवारी, अटेर जनपद के विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, सरपंच सपेन्द्र सिंह भदौरिया, पूर्व सरपंच रामवरन सिंह, बेताल सिंह, प्रेमसिंह, ओमवीर सिंह नेताजी, राधेश्याम सिंह सहित तमाम श्रोता भक्तगण मौजूद थे।