डेयरी संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
भिण्ड, 29 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग दल एवं थाना फूफ के पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से फूफ स्थित दो डेयरियों पर कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में गायत्री नगर वार्ड क्र.12 फूफ में सुधीर शर्मा द्वारा संचालित गायत्री डेयरी पर घी का नमूना लिया गया। इसी प्रकार ग्राम भगवासी थाना फूफ क्षेत्रांतर्गत प्रमोद पुत्र विश्राम सिंह गोयल के मकान में संचालित मावा भट्टी पर कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर रिफाइण्ड पॉम कर्नल ऑयल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर के उपयोग से मावा निर्माण होते पाया गया। साथ ही डेयरी पर दो टीन रिफाइण्ड पॉम कर्नल ऑयल, स्किम्ड मिल्क पाउडर के एक किलोग्राम के 50 पैकेट, 150 किलोग्राम मावा एवं 37 टीन घी (555 किलोग्राम) संग्रहित पाया गया। रिफाइण्ड, स्किम्ड मिल्क पाउडर, मावा एवं घी के नमूने लेकर जब्त किया गया। जब्तशुदा माल की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। संबंधित डेयरी संचालक के विरुद्ध थाना फूफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान फूफ थाना प्रभारी प्रमोद साह, खाद सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल, अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।