शाप्रावि अदलीसपुरा का नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने किया लोकार्पण

भिण्ड, 29 मार्च। लहार अनुभाग के शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम अदलीसपुरा का लोकार्पण मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ राजाबाबू ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अदलीसपुरा एवं किलामपुरा के छात्र-छात्राओं को आस-पास विद्यालय के न होने के कारण बहुत दूरी तय कर अध्यापन के लिए जाना पड़ता था, इसलिए यहां के क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखकर इस शा. प्राथमिक भवन को यहां के बच्चों के अध्यापन कार्य के लिए लोकार्पित किया गया है।
शा. प्राथमिक विद्यालय अदलीसपुरा के लोकार्पण से ग्राम अदलीसपुरा, बुद्धपूरा और किलामपुरा के छात्र-छात्राओं के लिए यह सौगात लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के प्रयास से ही संभव हो पाया है, उपस्थित सभी पालकों ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दीकी, खंड स्त्रोत समन्वयक रौन पीएस तोमर, डीडीओ एवं संकुल प्राचार्य कोमल सिंह परिहार शा. कन्या उमावि लहार, संकुल प्राचार्य डॉ. जेपी बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन खण्ड सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया एवं आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालसिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया। लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों बच्चे, पालकों के अलावा बीएसी संदीप शिवहरे, अखिलेश गुप्ता, जन शिक्षकों में बृजेन्द्र सविता, संतोष परिहार, जनक किशोर दीक्षित, सब इंजीनियर सतपाल सिंह कुशवाह, सीएम प्राइस विद्यालय केम्पस-2 के प्रधानाध्यापक रविन्द्र दोहरे, केएन श्रीवास्तव, एमआरसी अनूप सिंह भदौरिया, मावि क्र.तीन लहार के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह कुशवाह, शिवमंगल दुबे, रजनीश पाण्डेय, सौरभ ओझा, लोकेन्द्र सिंह पृथ्वीपुरा एवं आकाश दीक्षित उपस्थित रहे।