भिण्ड, 29 मार्च। मालनपुर नगर परिषद द्वारा फीडबैक फाउण्डेशन चेरीटेवल ट्रस्ट के सौजन्य से लेहचुरा पुरा के सामुदायिक भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया। जिसमें फाउण्डेशन के फील्ड ऑफिसर भरतकांत द्विवेदी ने समस्त सफाई कर्मचारियों का परिचय लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समूचे मप्र में स्वच्छता अभियान में नंबर एक पर इंदौर है, हमारा आप सभी का कर्तव्य है कि मालनपुर नगर परिषद को भी प्रदेशभर में नंबर एक पर लाना है, गली-मोहल्ले, वार्डों में जो गंदगी करने वाले हों, जैसे खुले में शौच करना, कचरा फैलाना आदि पर अंकुश लगाया जाए। पन्नी कचरा आज हमारे लिए व्यवसाय जरिया है, इसे एकत्रित कर डोर टू डोर गाड़ी में लाकर जो अतीत प्लांट लगा वह भी जिलेभर में नगर पालिकाओं में पहला है, रीसाइक्लिंग कर गीले कचरे से खाद बनाकर पैसा बनाते हैं, वार्ड में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए स्वच्छता में ध्यान देकर अपना-अपना वार्ड स्वच्छ रखना है, तब हम समूचे नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छता की डगर पर पहले नंबर पर ला पाएंगे, खुले में शौच करने की एक ग्रामीण अंचल में मानसिकता बन गई है, उसे रोकना होगा। जो उस गंदगी से शरीर में हानिकारक कीड़े हमारे घरों में जाकर खाने पीने में प्रवेश कर जाते हैं, उस पर काबू पाना है। कूड़े और गंदगी को उसी तरह नष्ट किया जा सकता है। जिस प्रकार पंचतत्व से बना शरीर अंतिम सांस लेने पर शमशान में जाकर जलकर अग्नि वायु मिट्टी में समावेश कर लेता है, ठीक उसी प्रकार हम ट्रीट प्लांट के माध्यम से खाद बनाकर हरे पेड़ पौधों में उपयोग कर उन पौधों को संतुलित आहार देते हैं, हम सब मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को सफल बना कर हम भी स्वच्छता में नंबर वन कहलाएं।
इस अवसर पर भारत खुरासिया आईईबी मेंबर ओमे ट्रिक्स सॉल्यूशन अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद मालनपुर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू ने सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, जिन्होंने वार्डों में अच्छा सफाई का कार्य किया था। इस अवसर पर नप अध्यक्ष पति भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश किरार, रॉकी जैन, विनोद जैन, राघवेन्द्र शर्मा, नगर परिषद मालनपुर के पार्षदगण व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।