समस्याओं लेकर गोहद कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 28 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने गोहद विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं जैसे- राजस्व विभाग में बटवारा, बिजली विभाग द्वारा मनमाने बिल, गोहद में बंद पड़े पुराना पुल, ओलावृष्टि एवं ओवर लोडिंग को लेकर एसडीएम गोहद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय टोनी मुद्गल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, देवीसिंह तोमर, मोहन सिकरवार, कैलाश माहौर, प्रमोद शुक्ला, विजेन्द्र यादव, केशव देशाई, केदार कौशल, रघुवीर कोहली, रमजानी खान, महेश कौशल, विजय निगम, राजीव कौशिक, धुआंराम माहौर, कमलेश गुर्जर, द्वरिका प्रसाद खन्ना, महावीर जाटव, कल्ला गुर्जर, ओमी माहौर, नरेश तोमर, दिनेश तोमर, बृजेश चौरसिया, महावीर जाटव, दिवाकर पण्डा, पिंकी उच्चाडिय़ा, रामअख्तयार गुर्जर, साकिर अली खान, कैलाश जाटव, बबलू बरैया, बल्लू खान, तहसील शाह, रवि कुशवाहा आदि प्रमुख हैं।