किसानों की समस्या को गंभीरता से लेने के लिए भाकिसं ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

तीन अप्रैल को होने वाला प्रदर्शन स्थगित

भिण्ड, 28 मार्च। भारतीय किसान संघ का विगत एक महिने से अटल प्रोग्रेस-वे का पुराना प्रस्तावित मार्ग बदलकर नया मार्ग बनाने के विरोध में आंदोलन चल रहा था, तीन अप्रैल को जिला मुख्यालय को घेरने की तैयारियां चल रही थीं। किसानों का कहना था कि अटेर क्षेत्र की बहुत उपजाऊ एवं बहुमूल्य जमीन जा रही है, बहुत से किसान भूमि हीन हो जाएंगे। मप्र शासन ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया। प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को वास्तविक जानकारी से अवगत कराया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि किसनों की उपजाऊ जमीन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। मंगलवार को केबिनेट की बैठक में निर्णय लेकर पुन: नए सिरे से सर्वे कराने का प्रस्ताव मंजूर किया। जिला बैठक में किसानों के हित में निर्णय लेने के लिए किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अटेर क्षेत्र से मप्र शासन में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया को धन्यवाद दिया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित, प्रांत मंत्री कुलदीप भदौरिया, जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह नरवरिया, रामचंद्र सिंह भदौरिया, श्रीमती मनोरमा थापक, राधेश्याम शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, प्रदीप शर्मा, शंकर दयाल शर्मा, जिला मंत्री बृजेश चौधरी, शैलेन्द्र भदौरिया आदि उपस्थित थे।