जिले में 640 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड, 30 अगस्त। भिण्ड जिले में गत एक जून से 30 अगस्त तक 640 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 756.2 मिमी, अटेर में 629 मिमी, मेहगांव में 625 मिमी, गोहद में 623 मिमी, लहार में 757 मिमी, रौन में 563 मिमी, मिहोना में 622 मिमी, मौ में 647 मिमी एवं गोरमी में 538 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 640 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में सोमवार की वर्षा भिण्ड में 28 मिमी, अटेर में 12 मिमी, गोहद में दो मिमी, गोहद 39 मिमी, लहार में 12 मिमी, रौन में 21 मिमी, मिहोना में 18 मिमी, मौ में एक मिमी, गोरमी में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 17.6 मिमी है।

आज होगा कोविड टीकाकरण

30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होने से कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन 31 अगस्त मंगलवार को होगा। संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि एमडीएनएचएम के निर्देशानुसार पूर्व में 30 अगस्त को टीकाकरण होने संबंधी जारी आदेश में संशोधन आदेश जारी किया गया।