आम्र्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 26 मार्च। एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सहायक उप निरीक्षक अशोक तिवारी, रामप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक दिनेश मुद्गल, अवधेश गुर्जर, अवनीश चौहान, दिनेश राजावत, पदम राजावत, प्रदीप तोमर, गौरीशंकर ने अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामू बाथम पुत्र ओमकार निवासी मेहगांव को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत एक साल से फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध पूर्व से थाना मेहगांव में लड़ाई झगड़े व अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज हैं।