भिण्ड, 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के नगर शक्ति केन्द्र क्र.एक के सात बूथ केन्द्रों की सामूहिक बूथ विस्तारक योजना की बैठक नगर के कचनाव रोड स्थित महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष सुधा कटारे के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन द्वारा शक्ति केन्द्र के बनाए गए प्रभारी अजय सिंह भदौरिया, विशेष अतिथि के रूप में जिलामंत्री राजकुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, शक्ति केन्द्र संयोजक पटेल यादव, सह संयोजक उत्तम शुक्ला मौजूद थे।
मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं शक्ति केन्द्र के प्रभारी अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि पार्टी द्वारा बूथ विस्तारक योजना का दूसरा चरण जो अभी चल रहा है, इसमें सभी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर हम लोगों ने अपनी बूथ की कमेटी एवं पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति का संपूर्ण निर्माण कर लिया तो आप यह मानकर चलिए कि बूथ विस्तारक योजना पार्टी के लिए जीत की आधारशिला होगी। इसलिए हम सबको पूरी शक्ति के साथ इस कार्य में लगना है, जिससे 2023 में पार्टी की सरकार पुन: मप्र में वापस हो सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने गोरमी नगर के शक्ति केन्द्र एक के सात बूथ केन्द्रों की डाटा इंट्री की रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि बूथ विस्तारक योजना पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इससे पार्टी बूथ केन्द्र पर मजबूत होगी और आगामी मिशन 2023 में पार्टी की जीत के लिए बूथ केन्द्र का मजबूत होना बेहद जरूरी है। बैठक में सभी बूथ समितियों का भौतिक सत्यापन हुआ और नए सदस्यों को जोड़ा गया। संचालन बूथ प्रबंधन की मण्डल टोली के सदस्य सोबरन सिंह भदौरिया एवं आभार बूथ अध्यक्ष रज्जन भदौरिया ने व्यक्त किया। बैठक में विधिराम कटारे, गिर्राज भदौरिया, अरविंद थापक, राहुल कटारे, रणवीर परमार, ललित दांतरे, गोलू भदौरिया, नीरज कटारे, सुधा कटारे, लाला पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।