विश्व क्षय दिवस के अवसर पर बैठक एवं जागरूकता रैली आयोजित

भिण्ड, 24 मार्च। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय दिवस पर बैठक एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं जिला क्षय केन्द्र का समस्त स्टाफ शामिल रहा। क्षय रोग के प्रति जन जागरुकता रैली जिला क्षय केन्द्र से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जिला क्षय केन्द्र पर संपन्न हुई।
इस संबंध में कार्यालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ. एडी शाक्य, डीएचओ-2 डॉ. आलोक शर्मा एवं प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल भिण्ड, डीटीसी स्टाफ, दीपक फाउण्डेशन, आईसीटीसी काउंसलर, एसटीआई काउंसलर, लिंक वर्कर, संपूर्ण सुरक्षा स्टाफ एवं बिहान प्रोजेक्ट आदि के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे। विदित हो कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में क्षय रोग से संबंधित निबंध प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसका पुरुस्कार समारोह भी इसी बैठक में रखा गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्रदान कर सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. एडी शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी क्षय रोगियों के लिए संदेश है कि टीबी के संभावित मरीज जिला क्षय केन्द्र भिण्ड में अपना इलाज नि:शुल्क कराएं। कार्यक्रम का उद्देश्य जिला-भिण्ड को टीबी मुक्त भिण्ड बनाना है। सीएमएचओ डॉ. कुशवाह ने जानकारी देते बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी, भूख ना लगना, वजन का कम होना जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर खंखार परीक्षण कराएं, जिससे समयसीमा क्षय रोग का इलाज संभव हो सके।