भिण्ड, 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मप्र सरकार के लोकसेवा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 24 मार्च को भिण्ड आएंगे। वे भिण्ड सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने दी है।
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक 27 को
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीष कुमार एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 27 मार्च को शाम पांच बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी जिला संयोजक आजाक ने दी है।