पानी बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : चड्डा

विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 22 मार्च। मनुष्य, जितने भी जीव, पेड़-पौधे जीवन यापन करते हैं, उसके लिए जल अत्यंत ही महत्वपूर्ण उपयोगी है, आज के समय में यदि हमें जल ना मिले तो हमारा जीना मुश्किल हो जाएगा, इसके लिए हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जल का दुरुपयोग ना करें। जल संरक्षण नैतिक जिम्मेदारी है। यह बात हम फाउण्डेशन सिटी शाखा द्वारा विद्यावती स्कूल में विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य सौरभ चड्डा ने कही। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, जिलाध्यक्ष शैलेश सक्सेना, शाखा अध्यक्ष अरविन्द सिंह भदौरिया, शाखा सचिव योगेश शर्मा, नोसीन, ऋषि शुक्ला, अमित सर आदि उपस्थित थे।
प्रो. इकबाल अली ने कहा कि ‘रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून’ यह बात तो अब से सैंकड़ों पहले कहीं जा चुकी है कि पानी के बिना सब सूना है, इसी बात को समझ समझाने और लोगों को जागरूक करने के लिए दुनिया भर में 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया को बचाना है तो पानी का संरक्षण बेहद जरूरी है, आज के समय जल संकट एक वैश्विक संकट है।
इस अवसर पर महेन्द्र चौधरी ने कहा कि पानी के बिना जीवन असंभव है, पानी को बचाना है तो इसके लिए हमें अपनी आदतों को सुधार लाना होगा तथा पानी के दुरुपयोग होने से बचाना होगा। प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि आज हम सभी लोग हिन्दू नव वर्ष मनाने जा रहे हैं, आज बहुत ही खास दिन है, इस दिन हम सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि पानी अनमोल है, इसका सही उपयोग किया जाए। कार्यक्रम के अंत में गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर एक-दूसरे को तिलक लगाकर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और विद्यालय स्टाफ को सकोरे भेंट किए।