शिवाजी पब्लिक स्कूल में बच्चों को सिखाया हनुमान चालीसा का पाठ

भिण्ड, 21 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल कुछ न कुछ नया कर सुर्खियों में रहता है। विद्यालय में मंगलवार को प्रार्थना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया, जिसमें सभी बच्चे और शिक्षकों ने प्रेम पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
स्कूल संचालक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पशु प्रेमी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ धर्म और संस्कृति के बारे में भी जानना जरूरी है, विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना से पहले भगवान की पूजा अर्चना की जाती है, जिसमें सभी बच्चे सम्मिलित होते हैं, उसके बाद बच्चों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है और फिर प्रार्थना के बाद क्रम से बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में जाते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में हर मंगलवार और शनिवार को प्रार्थना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है, जिसमें विद्यालय के बच्चे और शिक्षक प्रेम पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।