बूथ विस्तार अभियान के तहत संगठन ऐप द्वारा
भिण्ड, 21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी भिण्ड के जिला महामंत्री धर्मसिंह भार्गव द्वारा अमायन मण्डल में बूथ अध्यक्ष, पन्ना समितियों का डिजिटलीकरण करने में सहयोग किया। इस अवसर पर चलो बूथ की और बूथ विस्तार अभियान दो तहत बूथ व पन्ना समिति का संगठन ऐप द्वारा ऑनलाइन सत्यापन एवं नवीन डाटा इंट्री की गई।
जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया बताया कि बूथ विस्तारक योजना के तहत अमायन मण्डल के अमायन शक्ति केन्द्र के बूथ क्र.261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 239, 242, 243, 269 एवं खैरोली, गहेली, सुरुरू, मेहरा, गौरा, भरौलीखुर्द शक्ति केन्द्रों के बूथ समिति के पन्ना प्रमुख एवं समिति सदस्य बनाए गए। वहीं बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए-2 बूथ व पन्ना समिति तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं भाजपा लावन शक्ति केन्द्र पर बूथ क्र.198, 199 बूथ विस्तारक दो का कार्य करते हुए मण्डल प्रभारी सत्येन्द्र भदौरिया, विधानसभा विस्तारक तोमर, मण्डल अध्यक्ष रायसिंह नरवरिया, शक्ति केन्द्र आईटी सेल प्रभारी लवकुश नरवरिया, शक्ति केन्द्र प्रभारी लालजी सिंह नरवरिया एवं शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, जिला महामंत्री एवं मण्डल प्रभारी धर्मसिंह भार्गव, मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह पवैया, कमलेश शाक्य, मण्डल उपाध्यक्ष अरविन्द सिकरवार, बूथ अध्यक्ष ध्यानेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र पचौरी, सतेन्द्र ओझा, रामकिशोर भारद्वाज, राजवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवं कोमल सिंह, अमायन मण्डल के गहेली शक्ति केन्द्र के आईटी सेल प्रभारी बंटी बघेल एवं स्थनीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।