आठ जिलों से एकत्रित हुईं हजारों कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी
भिण्ड, 20 मार्च। महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार द्वारा सीडीपीओ, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई से नाराज चंबल संभाग के आठ जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और सीडीपीओ मानपुरा स्थित चंचल उत्सव वाटिका में एकत्रित होकर संघ के वैनर तले जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी ने एकजुट होकर विरोध जताते हुए प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है। महिला बाल विकास के कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए जिला कलक्ट्रेट और उक्त वाटिका को छावनी बना दिया गया।
दरअसल मामला यह है कि कुछ दिनों से प्रांतीय संयुक्त मोर्चा परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जा रहा है, जिसके तहत यह कर्मचारी काम बंद किए हुए विरोध में चल रहे थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारियों के कार्य पर न होने से जिले में प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना प्रभावित हो रही है। इसी बात से नाराज होकर महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने लहार क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य से मुक्ति और पर्यवेक्षक के खिलाफ एक्शन लिया हुआ है। इस बात से खफा होकर ग्वालियर चंबल संभाग की आठों जिलों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों और सीडीपीओ की एकजुटता के चलते उच्च अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और जिला कलेक्टर ने संघ के 10 सदस्यों से मुलाकात की तथा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्रभूषण तिवारी से चर्चा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई को निरस्त किए जाने का आश्वासन देते हुए विरोध बंद किए जाने को कहा।