अटेर जनपद अध्यक्ष ने सीईओ की कलेक्टर से की शिकायत, पत्रकारों के समक्ष किया खुलासा
भिण्ड, 20 मार्च। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा एवं जनपद अध्यक्ष अटेर श्रीमती कमला देवी श्रीनारायण शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपने निवास पर कहा कि अटेर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा मनरेगा सामग्री भुगतान में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत कलेक्टर भिण्ड से की गई है। उनका आरोप है कि तीन से चार करोड़ रुपए की मनरेगा सामग्री भुगतान में अधिकारियों द्वारा गंभीर अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने पत्रकारों को कलेक्टर को भेजे गए पत्र की प्रति वितरित की।
अटेर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी-श्रीनारायण शर्मा ने कलेक्टर को दिए गए पत्र में कहा है कि 18 मार्च 2023 को सीईओ राजधर पटेल, एएओ जनपद अटेर राजेन्द्र भदौरिया, सहायक यंत्री मनरेगा हरेन्द्र यादव द्वारा मनरेगा सामग्री भुगतान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला पंचायत द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन न करते हुए कमीशन लेकर नए भुगतान कर दिए गए जबकि पिछले भुगतान लंबित पड़े हुए हैं। पत्र में कहा गया है कि कुछ पंचायतें जैसे जनौरा में 35.43 लाख, जौरी ब्राह्मण में 33.24 लाख, ऐंतहार में 22.38 लाख, सोई में 16.96 लाख पाली में 14.12 लाख, निबारी में 12 78 लाख, उदयगढ़ में 12.39 लाख, गोपालपुरा में 10.78 लाख, मधैयापुरा में 10.93 लाख, स्यावली में 09.58 लाख, पीपरी में 09 लाख, नरसिंग गढ़ में 09 लाख रुपए का भारी भरकम भुगतान किया गया है, जबकि दिशा निर्देशों के अनुसार कम राशि के भुगतान को प्राथमिकता देनी थी, साथ ही साथ हितग्राही मूलक कार्यों का भुगतान नहीं किया गया।
17 नवंबर 2022 को जनपद पंचायत अटेर की सामान्य सभा की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया था कि सहायक लेखा अधिकारी का कार्यभार राजेन्द्र भदौरिया से हटाया जाए, क्योंकि वे जनपद के ग्रेड दो कर्मचारी हैं। इसके बाद भी राजेन्द्र भदौरिया से प्रभार हटाया नहीं गया। नियमानुसार मनरेगा का कार्य मनरेगा का कर्मचारी ही कर सकता है। अत: इनको मनरेगा सहायक लेखा अधिकारी का प्रभार किसके आदेश पर दिया गया, यह भी जांच का विषय है। जनपद अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जनपद सीईओ, एएओ एवं सहायक यंत्री द्वारा भिण्ड में गल्ला मंडी स्थित प्राइवेट कमरे पर संबंधित ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को बुलाकर 15-20 प्रतिशत कमीशन वसूल किया गया, इस पूरे भुगतान में लगभग रुपए 70 लाख रुपए का कमीशन वसूला गया। उन्होंने कलेक्टर से इन भुगतानों की उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कराए जाने एवं उनके द्वारा किए जा रहे भुगतानों पर तत्काल रोक लगाए जाने तथा जांच पूर्ण होने तक सीईओ राजधर पटेल, एएओ जनपद अटेर राजेन्द्र भदौरिया, सहायक यंत्री हरेन्द्र यादव को अटेर से हटाए जाने की भी मांग की है।
बहनें लाड़ली बहना में केवाईसी कराएं
जनपद अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल है। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र में हर ग्राम केन्द्रों तक हमारी बहनें केवाईसी कराकर फार्म भरकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से अटेर क्षेत्र में किसानों की खेत में खड़ी फसल गेहूं सरसों में ओलावृष्टि होने से पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से फसल के नुकसान का सर्वे कराकर शासन को रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया जाएगा। ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।