युवा संसद में युवाओं ने रखी अपने मन की बात

भिण्ड, 20 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड के तत्वावधान में एवं दलित ग्रामीण युवा मण्डल सारूपुरा के सहयोग से जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हरीशंकर नरवरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर टीओटी अंगद सिंह यादव, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि शंकर मुद्गल, रामस्वरूप पटेल, रामावतार दैपुरिया, तांती सिंह भदौरिया और नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू उपस्तिथ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 श्री महंत ओमानंद सरस्वती महाराज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ्ज्ञ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आशुतोष शर्मा ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने सभी युवाओं को संसद कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करने का आह्वान किया। युवा संसद कार्यक्रम में विषय- भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता के मायने, मिशन लाइफ, इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट 2023, प्रधानमंत्री के पंच प्राण पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्तिथ युवाओं में गिरिराज मुद्गल ने कहा कि जी20 कि अध्यक्षता कर भारत ने विश्व को यह दिखा दिया है कि भारत देश अब विकसित देश की श्रेणी में आने की क्षमता रखता है। युवा विकास समाधिया ने मिशन लाइफ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के साथ हमें अपने पर्यावरण कि सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी है। पर्यावरण हमारी जीवन दात्री है। हम सभी युवाओं को अपनी और अपने साथियों को प्रेरित करना चाहिए कि अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुरूप करे। वृक्ष लगाएं, वातावरण की स्वच्छता का ध्यान रखे और अपने आप को भी स्वस्थ्य बनाएं। शिवम शर्मा ने मोठे अनाजों का महत्व बताते हुए कहा कि ज्वार, बाजरा, मक्का और रागी, यह सभी अनाज काफी पौष्टिक और फाइबर से भरपूर होते है और इनका उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। इसकी महत्वता को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट के रूप में मनाने का निश्चय किया गया है। अन्य युवा भारती ने कहा कि पंच प्राण देश के नागरिकों को आने वाले वर्ष के लिए लक्ष्य है। जिन्हें हर नागरिक को पाने का प्रयास करना है।

युवाओं के संबोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केबी टीम की सदस्यों ने देशभक्ति गानों में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत सभी युवा वक्ताओं एवं नृत्य कलाकारों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत पंजीकृत और सक्रिय 12 युवा मण्डलों को खेल किट वितरित किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकित दुबे ने आभार व्यक्त कर सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दलित ग्रामीण युवा मण्डल के अध्यक्ष फूलसिंह भदौरिया, सचिव फिरंगी सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कीर्ति, सपना, भानु, पूर्व स्वयं सेवक सतेन्द्र, सुखविन्द्र, धर्मवीर, नेहरू युवा केन्द्र के रामसेवक मौर्य, सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सचिव आकाश शर्मा, विवेक सिंह, सचिन, विष्णु सिंह, शिवराज, प्रदीप, कुलदीप आदि ने सहयोग प्रदान किया।