भिण्ड व्यापार मेला का उद्घाटन टला, अब तक नहीं भरीं 30 फीसदी दुकानें

भिण्ड, 20 मार्च। भिण्ड शहरवासी जहां व्यापार मेला शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका बार-बार मेला के उद्घाटन को आगे बढ़ा रही है। स्थिति यह है कि नगर पालिका ने एक बार फिर मेले के शुभारंभ की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। वहीं मेले में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की फाइनल तारीख भी अभी तक नपा अधिकारी तय नहीं कर सके हैं।
नगर पालिका भिण्ड द्वारा शहर के व्यापार मेले का उद्घाटन 15 मार्च को किया जाना था। अधूरी तैयारियों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ते हुए 20 मार्च कर दिया था। लेकिन अब व्यापार मेले का उद्घाटन 22 से 25 मार्च के बीच होगा। मेला में करीब 350 दुकानें है, जिसमें से अभी भी 30 फीसदी दुकानें खाली पड़ी हुई हैं। स्थिति यह है कि मेला के गोल मार्केट में अभी मात्र 25 फीसदी दुकानें लगी हैं। वहीं मेले में जो दुकानदार आ भी गए हैं, उनमें भी 20 प्रतिशत ऐसी दुकानें हैं जो अभी पूरी तरह से सज नहीं पाई हैं। इसके अलावा झूला सेक्टर में भी सभी झूले खड़े नहीं हो पाए हैं।