योजनाओं में लापरवाही बरतने पर चार पर्यवेक्षक निलंबित

भिण्ड, 18 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाएं यथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना एवं लाड़ली बहना अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण रौन पर्यक्षेक श्रीमती दीपा असातिया, पर्यवेक्षक लहार श्रीमती ज्योति तोमर, पर्यवेक्षक मेहगांव श्रीमती मृंदना धनेलिया एवं पर्यवेक्षक भिण्ड ग्रामीण श्रीमती अरुणा सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती असातिया का मुख्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी भिण्ड, श्रीमती तोमर का मुख्यालय बाल विकास परियोजना भिण्ड ग्रामीण, श्रीमती धनेलिया का मुख्यालय बाल परियोजना लहार एवं श्रीमती परमार का मुख्यालय बाल विकास परियोजना रौन रखा गया है। इनको निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।