परियोजना अधिकारी रौन के निलंबन हेतु आयुक्त को भेजा अनुशंसा पत्र

भिण्ड, 18 मार्च। बाल विकास परियोजना अधिकारी रौन श्रीमती फ्रांसिंरका कूजूर मुख्यालय पर न रहते हुए ग्वालियर निवास करती हैं। साथ ही अभी 14 मार्च 2023 को प्रदेश के राज्यपाल के भिण्ड जिले के भ्रमण के दौरान के भी बिना किसी स्वीकृति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहीं तथा राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाएं यथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदना येाजना एवं लाड़ली बहना अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण निलंबन की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव अनुशंसा सहित आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को भेजा है।