भिण्ड, 17 मार्च। समाधान आपके द्वारा योजना के अंतर्गत राजस्व, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के सचिव सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एएसपी कमलेश कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे, ईई विद्युत विभाग भिण्ड राजेश कुमार मौर्य, अपर कलेक्टर प्रतिनिधि राजेश अतरौलिया, एई विद्युत विभाग भिण्ड अवध शर्मा मौजूद रहे।
बैठक में त्रिस्तरीय क्लस्टर गठन की प्रक्रिया पर जोर दिया गया, जिससे कि संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए आमजनों के प्रकरणों का निराकरण आसानी से तथा सुलह-समझौता की तर्ज पर समय व धन की बचत को सुनिश्चित करते हुए किया जा सके।