भिण्ड, 17 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आठ अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
जिन अपराधियों पर ईनाम घोषित की गई है उनमें लाखन उर्फ रामलखन पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर निवासी चिलमन का पुरा एवं जोगा उर्फ जोगेन्द्र पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर निवासी बगराई थाना गोहद पर पांच-पांच हजार रुपए, भानसिंह उर्फ गोना पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर निवासी चिलमन का पुरा थाना गोहद, लला पुत्र खलक सिंह गुर्जर निवासी अरोरा थाना बेहट ग्वालियर, भोला उर्फ भोलू पुत्र मुकेश सिंह गुर्जर निवासी चिलमन का पुरा थाना गोहद, दीपक शुक्ला पुत्र महेशचन्द्र शुक्ला निवासी कैलाश नगर बहोड़ापुर ग्वालियर पर 2500-2500 रुपए, पिंटू उर्फ नंदे मिर्धा पुत्र प्रकाश मिर्धा निवासी सिहोली थाना महाराजपुरा ग्वालियर पर सात हजार 500 एवं गंधो उर्फ गजेन्द्र मिर्धा पुत्र प्रकाश मिर्धा निवासी सिहोली थाना महाराजपुरा ग्वालियर पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।