नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में 14 हजार 606 असाक्षर देंगे परीक्षा

भिण्ड, 17 मार्च। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने के लिए पूरे देश में एक साथ 19 मार्च को सामाजिक चेतना केन्द्र पर परीक्षा मूल्यांकन का आयोजन किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. सतीश कुमार एस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को साक्षर बनाने का कार्यक्रम संचालित है। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं सचिव साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा अपील की गई है कि 19 मार्च रविवार को अपने गांव के विद्यालय में सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक किसी भी समय दो घण्टे के लिए उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में नव साक्षर व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलत हों। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जिले का लक्ष्य 15 हजार 632 का दिया गया है। बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र समस्त से प्राप्त जानकारी अनुसार 19 मार्च को लगभग 14 हजार 606 असाक्षर शहरी एवं ग्रामीण के शासकीय विद्यालयों, सामाजिक चेतना केन्द्र में 1071 केन्द्रों पर असाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे।
साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे असाक्षर जो सर्वे के द्वारा चिन्हांकित किया गया हो, साक्षरता कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित कक्षाओं में प्रवेशिका पूर्ण की हो किन्तु प्रमाणीकरण नहीं किया जा सका हो, ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है तथा आयु 15 वर्ष से अधिक हो। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, खण्ड सह समन्वयक साक्षरता, बीएसी, सीएसी का दायित्व होगा कि सभी विकास खण्डों में जन जाग्रति अभियान चलाएं, जिससे 100 प्रतिशत असाक्षर परीक्षा में शामिल होकर वर्ष 2027 तक नव भारत साक्षरता अभियान के तहत जिले को पूर्ण साक्षर किया जा सके।