लंबित शिकायतों का 80 प्रतिशत निराकरण नहीं होने पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर

लाड़ली बहना योजना के तहत वार्ड एवं ग्राम स्तर पर सुविधा शिविर 17 से 21 तक
समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 मार्च। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभाग अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। निराकरण 80 प्रतिशत से कम न हो अन्यथा स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त नगरीय निकाय को निर्देशित कर कहा कि नगरीय निकाय अपने क्षेत्रांतर्गत सभी नालियों की साफ सफाई कराएं। उन्होंने मच्छरों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कहा कि नगरीय निकाय द्वारा नियमित फॉगिंग कराई जाए। साथ ही नगरीय निकाय एवं मलेरिया विभाग द्वारा नालियों और जहां भी जलभराव है वहां एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में समग्र आईडी से आधार को लिंक करने के लिए विशेष सुविधा शिविर लगाए जाएंगे। जिले में 17, से 21 मार्च तक सुविधा शिविर नगरीय क्षेत्रों में वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन में आयोजित होंगे। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन एवं योजना के संबंधित समस्त कार्यवाही की मॉनिटरिंग के लिए जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कहा कि समस्त सीएमओ और सीईओ जनपद की जिम्मेदारी है कि विशेष सुविधा शिविर लाईट, फर्नीचर, बैठक व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।