भिण्ड, 15 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन जिला चिकित्सालय भिण्ड के मीटिंग हॉल में किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं तथा सीएम हेल्पलाईन पर चर्चा की गई एवं जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ से संवाद कर जिला अस्पताल में आए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जाएं, जिससे मरीज संतुष्ट होकर अस्पताल से स्वस्थ्य होकर जाएं।
जिला भिण्ड की समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की गई। सीएमएचओ ने जिले में चल रही सभी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल में हो रहे नवीन कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा कार्यरत चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की समस्या के बारे में बताया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को समझाईश दी कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिससे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। तथा उसके बाद जिला अस्पताल में कार्यरत समस्त स्टाफ को समय से अस्पताल आने के लिए कहा गया। जिससे मरीजों से समय से लाभ मिल सकें।
उसके उपरांत जिला चिकित्सालय भिण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्जीकल वार्ड का अति शीघ्र मरम्मत हेतु पीडब्लूण्डी विभाग के अधिकारी अनिल जैन को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके व्यास, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आसन्नदीप शाक्य एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थाओं के संस्था अधिकारी के साथ-साथ जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।