भिण्ड, 14 मार्च। राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को अटेर जनपद पंचायत के परा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के बाद हैल्थ कैम्प का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने डॉक्टरों से मरीजों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डॉक्टरों से पूछाकी कि किस बीमारी के कितने मरीज निकलकर आए हैं।
राज्यपाल ने कहा कि सिकल बीमारी के मरीज आते हंै तो जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को 2047 पर खात्मा करना है। उन्होंने क्षय रोग के मरीजों को गोद लेकर उन्हें समय पर दवाईयां, पोष्टिक पोषण आहार उनकी देखभाल करना है। क्षय रोग की बीमारी को 2025 तक खत्म करने का केन्द्र सरकार ने संकल्प लिया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि शिविर में 203 मरीजों का पंजीयन हुआ। इसमें ब्लड प्रेसर के 17, डायबिटीज के 10, बुखार के सात, खांसी के 50, दस्त के एक मरीज का उपचार किया गया। मौके पर आठ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 30 लोगों की आशा आईडी बनाई गई, पांच क्षय रोगियों को निश्चय मित्र योजना में पोष्टिक आहार की टोकरी भेंट की गई एवं 80 लोगों का ब्लड प्रेशर टेस्ट किया गया।