राज्यपाल ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

भिण्ड, 14 मार्च। राज्यपाल मंगुभाई पटेल अटेर जनपद के ग्राम परा में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, चंबल कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं को कलाकृतियों के माध्यम से दिखाया गया। राज्यपाल प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचे और उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से नवाचार एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

राज्यपाल ने धर्मेन्द्र कोरी के घर भोजन ग्रहण किया

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जनपद पंचायत अटेर के ग्राम परा के ही अनुसूचित जाति के धर्मेन्द्र कोरी पुत्र रामसहाय कोरी के घर भोजन ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र कोरी ने वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के आवास का निर्माण कराया है। मौके पर सहकारिता और लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, ग्वालियर-चंबल संभाग कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भी राज्यपाल के साथ भोजन ग्रहण किया।