भिण्ड, 14 मार्च। भिण्ड प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जनपद पंचायत अटेर के परा गांव पहुंचकर वहां की आंगनबाड़ी क्र.तीन का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों की प्राथमिक शैक्षणिक योग्यता को परखा। मौके पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, ग्वालियर-चंबल संभाग कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, आंगनबाड़ी का स्टाफ, बच्चे और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी में पहुंचते ही राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर आंगनबाड़ी में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। आंगनबाड़ी के बच्चों से उन्होंने पूछा कि सुबह कितने बजे आते हो, कितने बजे सोकर उठते हो, आंगनबाड़ी में क्या मिलता है, की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि आपके सामने कौन आया है तो बच्चों ने कहा कि राज्यपाल जी और मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया आए हैं। सांसद को नहीं पहिचानने पर उन्होंने कहा कि यह आपके क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या राय हैं। मौके पर बच्ची अलसिपा ने ए, बी, सी, डी पढ़कर सुनाई। अनकेश ने कविता सुनाई। बच्ची साक्षी ने अंग्रेजी की गिनती सुनाई और दीप प्रताप ने गणित के सवाल पर बनाई कविता को सुनाया। सभी बच्चों को राज्यपाल ने चॉकलेट और फलों की छोटी-छोटी टोकरी भेंट की। आंगनबाड़ी में ही आयोजित अन्न प्रसन कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती धात्री महिलाओं को ड्रायफू्रट और फलों की टोकरी भेंट की। राज्यपाल ने मौके पर एक वर्ष के भावुक बच्चे को गोदी में लेकर दुलार व स्नेह दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में अशोक का पौधा भी रोपा।