टैम्पो और बाईक की भिड़न्त में तीन घायल, ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 14 मार्च। आलमपुर कस्बा स्थित कृषक विश्राम गृह के सामने एक टैम्पो और मोटर साइकिल में जबरदस्त भिड़न्त हो जाने से एक नाबालिग सहित तीन लोग घायल हो गए। चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखकर तत्काल ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दबोह थानांतर्गत ग्राम गोरा निवासी भगवानदास पटवा पुत्र अमान सिंह पटवा उम्र 32 वर्ष और कमल सिंह पुत्र भल्लू उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुदारी थाना थरेट मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एन.4193 पर सवार होकर आलमपुर की तरफ आ रहे थे, तभी कृषक विश्राम के सामने टैम्पो क्र. एम.पी.32 आर.1478 के चालक ने तेज गति से बाईक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने 100 डायल को सूचना दी, डायल 100 ने तत्काल दोनो घायलों को आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। दोनों के सिर, मुंह और गर्दन में गंभीर छोटे होने से खून निकल रहा था, वहीं टैम्पो में बैठे मिहोनी गांव निवासी 11 वर्षीय अरुण पुत्र राजेश कुमार के सिर में भी अंदरूनी चोटें आने से उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया। आलमपुर थाना पुलिस ने टैम्पो कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक घटना के बाद मौके से भाग गया।