विद्यालय ने बच्चों को कराया अटेर किला का शैक्षणिक भ्रमण

भिण्ड, 13 मार्च। सीताराम सेंट्रल स्कूल उदोतपुरा भिण्ड ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम कराया। जिसके तहत अटेर किला, चंबल नदी आदि स्थानों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकलांग बल प्रदेश सचिव प्रो. सौरभ बघेल और विद्यालय के चेयरमैन भूपसिंह बघेल ने हरि झण्डी दिखा किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि सौरभ बघेल ने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा उनको प्रकृति से जोडऩे के लिए वर्ष में कम से कम एक बार शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम भी कराना चाहिए, जिससे बच्चों को पूर्व के इतिहास का ज्ञान एवं प्रकृति को नजदीक से पहचानने का मौका प्राप्त होता है। विद्यालय के चेयरमैन भूपसिंह बघेल ने बच्चों को अटेर किला और चंबल नदी की जानकारी और इतिहास से रूबरू कराया। भ्रमण कार्यक्रम में डायरेक्टर जीतू बघेल, प्राचार्य अनीता नरवरिया, एमडी जयप्रकाश राठौर, कोऑर्डिनेटर इंचार्ज मुकेश यादव, बबलू सिंह, राहुल सिंह, मंगल सिंह, राहुल बघेल, अभिषेक बघेल, जूली, मोनिका, ललिता, अनामिका, रजनी, गार्ड दौलतराम और आधा सैकड़ा बच्चे मौजूद रहे।