भिण्ड, 13 मार्च। आलमपुर कस्बे में नरसिंह मन्दिर के पास आवासीय क्षेत्र में बनी पानी की टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। पानी की टंकी में कई जगह लम्बी चौड़ी दरारें पड़ गई है। सीमेंट के पपटा उपटकर गिरने लगे हैं। सरिया दिखाई देने लगा हैं। इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर द्वारा उक्त जर्जर पानी की टंकी का उपयोग किया जा रहा है। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी पानी की टंकी कभी भी धराशायी हो सकती है। जिससे आलमपुर कस्बे में बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जाता है कि आलमपुर कस्बे में नलों के माध्यम से पीने के पानी प्रदाय हेतु वर्षों पहले नरसिंह मन्दिर के पास पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। इस पानी की टंकी का उस समय निर्माण हुआ था, जब आलमपुर कस्बा ग्राम पंचायत के दायरे में आता था। वर्तमान समय में उक्त पानी की टंकी पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है। पानी की टंकी में कई जगह लम्बी चौड़ी दरारें पड़ गई है। सीमेंट का प्लास्टर पपटा के रूप में उपटकर गिरने लगे हैं, जिससे सरिया भी दिखाई देने लगा है। इतना ही नहीं पानी की टंकी में पड़ी दरारों में पेड़ तक ऊंग आए हैं। इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर द्वारा जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी पानी की टंकी में हर रोज पानी भरकर प्रदाय किया जा रहा है। आलमपुर कस्बे में नरसिंह मन्दिर के पास पानी प्रदाय हेतु पानी की टंकी उस समय बनी थी। जब पानी की टंकी के आस-पास एक भी मकान नहीं बना था। लेकिन अब पानी की टंकी के चारों ओर मकान बन चुके हैं। जिससे आस-पास रहने वाले लोगों एवं नरसिंह मन्दिर पर दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों के लिए जर्जर पानी की टंकी खतरा बनी हुई है।