विद्युत कनेक्शन के अभावा में लाखों उपकरण हो रहे खराब

भिण्ड, 13 मार्च। नगर परिषद मालनपुर ने कचरा से जैविक खाद बनाने का सेंटर बनाया है, जिसमें नगर परिषद के15 वार्डों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर रीसाइक्लिंग खाद बनाने के लिए सेंटर बनाया, जिसमें अलग-अलग कचरा रखने के लिए लिखकर अलग-अलग स्थान बनाया है, जिस पर लिख रखा है कि प्लास्टिक, टीन, कांच, पॉलिथीन, ब्लैक प्लास्टिक, बोतल आदि, मगर कचरा हर विट में मिक्चर रखा हुआ है।

जब इसकी जानकारी फीडबैक ट्रस्ट सीनियर मैनेजर भरतकांत त्रिवेदी से ली तो उन्होंने बताया कि जगह कम होने के कारण कचरा एक विट में बनता नहीं है, जिससे हम कचरा इकट्ठा रखने पर मजबूर हैं। कुछ कचरा बोरी में भरकर भी रखा जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र की रीसाइकलिंग इकाईयों में भेजा जाता है। जबकि क्षेत्र से निकलने वाले गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है, कचड़ा रीसाइकिल सेंटर पर बिजली ना होने से बिजली के उपकरण ऐसे ही रखे हुए हैं, जोकि लाखों रुपए खर्च कर उपयोग के लिए मंगवाए गए हैं।

इनका कहना है-

हमने बिजली विभाग को पत्र लिख दिया है, जल्द कचरा रीसाइकलिंग सेंटर पर बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद मालनपुर