रायपुरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

गाजे बाजे के साथ निकली विशाल कलश यात्रा में धर्मप्रेमी हुए शामिल

भिण्ड, 13 मार्च। मछण्ड क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में भारद्वाज परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ, जो 20 मार्च तक चलेगा। जिसकी कलश यात्रा रायपुरा के हृदय स्थल श्री कलाधारी बाबा मन्दिर रायपुरा से शुरू होकर घुरावर के समीप स्थित सिंध नदी के जल से भरे कलशों की कलश यात्रा कथा स्थल तक पहुंची, जहां ग्राम रायपुरा की परिक्रमा करते हुए ढोल नगाड़ों, डीजे, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ वेद मंत्रोच्चारण व कलश पूजन विधिविधान से किया गया। इस दौरान संत श्यामसुंदर महाराज की असीम कृपा से कलश यात्रा विशाल रही, जिसमें सैंकड़ो धर्मप्रेमी शामिल हुए।
यहां बता दें कि कथा के प्रथम दिवस सोमवार को पूज्य कथा बाचक स्वर सम्राट श्यामसुंदर पाराशर बृन्दावन धाम द्वारा सभी भक्तों को श्रीमद भागवत कथा का रस पान कराया गया। कथा में पारीक्षत के रूप में श्रीमती मुन्नीदेवी राघवेन्द्र भारद्वाज पूर्व सरपंच रायपुरा हैं। 14 मार्च को प्रथम स्कंद, 24 अवतार एवं नारद संवाद की कथा सुनाई जाएगी, 15 मार्च को सुखदेव आगमन, ध्रुव चरित्र, अजामिल व प्रहलाद की कथा, 16 मार्च को समुद्र मंथन, राम कथा, कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा, 17 को भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन प्रकार का भोग लगाया जाएगा, 18 मार्च को महारास, मथुरा गमन एवं रुक्मणि विवाह की कथा, 19 मार्च को सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर भागवत को उपनीत किया जाएगा, 20 मार्च को भागवत भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा के पारीक्षत पुत्र एवं पुत्रवधू श्रीमती गुड्डन शशिकांत भारद्वाज शशि (पूर्व सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र.नौ मछण्ड) सभापति सहकारिता एवं उद्योग समिति जिला पंचायत भिण्ड ने सभी भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पहुंचकर कथा रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।