किशूपुरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से

राष्ट्रीय धर्म प्रवक्ता देवी संध्या जोशी करेंगी भागवत कथा का वाचन

भिण्ड, 13 मार्च। अटेर क्षेत्र के ग्राम किशूपुरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 14 से 20 मार्च तक किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। जिसमें कथा वाचक राष्ट्रीय धर्म प्रवक्ता,लाड़ली सरकार की परम भक्त भागवताचार्य सुश्री संध्या जोशी अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगी।
महिला सत्संग शिक्षा मण्डल आश्रम किशुपुरा की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला देवी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ग्राम वासियों के आर्थिक प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 14 मार्च को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल पर गणेश पूजन के साथ राष्ट्रीय धर्म प्रवक्ता, लाड़ली सरकार की परम भक्त भागवताचार्य सुश्री संध्या जोशी की श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी। जो 20 मार्च तक चलेगी। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर आध्यात्मिकता को आगे बढ़ा कर हिन्दू राष्ट्र की कल्पना को साकार करें। उन्होंने समस्त मातृशक्ति को आह्वान किया है कि कलश यात्रा में पीले वस्त्र एवं कलश लेकर शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।