त्योहारों से होता है संस्कृति का परिचय : दंदरौआ सरकार

गोहद में आयोजित होली मिलन समारोह में दिखी संस्कृति की झलक

भिण्ड, 12 मार्च। रंग पंचमी के अवसर पर भाजपा नगर मण्डल गोहद द्वारा होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी मेजबान भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने की।

इस अवसर पर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार ने कहा कि भारत की भूमि पवित्र भूमि है, यहां जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं, हमारी संस्कृति भिन्न है, हमारे त्योहारों में हमारी संस्कृति देखने को मिलती है, आज-कल देखने में आ रहा है कि हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, गोहद का नाम भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा है, उनके द्वारा की गई लीलाओं में गोहद का भी स्थान है, गोहद की भी परम्परा है, गोहद जितना आदर सत्कार कही देखने को नहीं मिलेगा, गोहद की रंग पंचमी का अपना इतिहास है, यहां हर गली मोहल्ले व चौराहे पर रंग के कड़ाहे रखे जाते थे, लेकिन यह परंपरा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। लालसिंह आर्य राजनीतिक नहीं धार्मिक व्यक्ति हैं, उनके विधायक रहते जहां गोहद में विकास की अनवरत श्रृंखला स्थापित की, वहीं गोहद की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोया, वहीं परम्परा की रक्षा की। उन्होंने रंग पचमी पर कार्यक्रम आयोजित कर एक ही स्थान पर समूचे जिले व संभाग को एकत्रित कर दिया।इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया एवं नरेन्द्र कुशवाह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व मेहगांव नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, मायाराम शर्मा, अक्षय भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र राणा, श्रीमती कृष्णकांत तोमर, अर्चना शर्मा, कमल शर्मा, संजीव कांकर, देवेन्द्र नरवरिया, सज्जन सिंह यादव, गब्बर सिंह गुर्जर, मेहताब सिंह, कल्याण सिंह तोमर, सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
सांसद ने दी सौगात
भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय ने कार्यक्रम में गोहद की जनता को रेलवे लाइन पर गोहद व बराहेड़ में ओवरब्रिज की सौगात दी। वहीं फाग महोत्सव में भाग लेने वाली 56 टीमों में प्रत्येक टीम को पांच हजार रुपए पुरुस्कार की घोषणा की। यहां महाभारत में पाण्डवों के अज्ञातवास पर गायन किया गया।=