विभागीय समीक्षा बैठक 11 को

भिण्ड, 08 मार्च। राजस्व एवं परिवहन विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक 11 मार्च को दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी जेपी सैयाम ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि 11 मार्च को दोपहर दो बजे विभागीय संचालित शासकीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक का एजेण्डा प्रथक से जारी किया जाएगा। समस्त कार्यालय प्रमुख जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।