घर-घर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकले स्कूली बच्चे

भिण्ड, 04 मार्च। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.छह ग्राम हरिराम का पुरा में स्थित मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में आज स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह गुर्जर और स्कूल के प्रधानाचार्य कुशवाहा, वार्ड के स्वच्छता सहयोगी बंटी जैन ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में पौधारोपण कर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता की जागरुकता, सिंगल यूज प्लास्टिक के वहिष्कार, नशे का विरोध एवं पर्यावरण संरक्षण के नारों से सुसज्जित, गुंजायमान यह रैली मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल से शुरू होकर कुशवाहा कॉलोनी वाली गली से वार्ड क्र.चार, पांच, छह को कवर करती हुई हरिराम का पुरा होते हुए वापिस स्कूल पहुंची। रैली का वार्ड वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया एवं इसके द्वारा दिए गए संदेश को लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना। यह रैली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के सहयोग से फीडबैक फाउण्डेशन द्वारा नगर परिषद मालनपुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता की समझ विकसित करना व शहर की स्वच्छता में सहयोग देना और कूड़े का पृथकीकरण आदि की जागरुकता हेतु बच्चों द्वारा यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। रैली में पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, स्कूल के प्रधानाचार्य कुशवाहा, वार्ड के स्वच्छता सहयोगी बंटी जैन, विद्यालय का शिक्षक स्टाफ, बच्चे एवं फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक भरतकांत द्विवेदी एवं उनकी टीम से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मनीष सिंह राजपूत, श्यामसुंदर गौड़, लक्ष्मण सिंह बुंदेला, देवेन्द्र प्रजापति, गौरव गौड़, मोनू जैन दीपक आदि लोगों उपस्थित रहे।