शा. अस्पताल गोहद में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू

भिण्ड, 28 फरवरी। विकास खण्ड गोहद मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हड्डी व फ्रैक्चर, टीबी व अन्य रोगियों को डिजिटल एक्स-रे जांच की सुविधा मिलेेगी। इसके लिए अस्पताल में डिजिटल मशीन स्थापित हो चुकी है।
डिजीटल एक्स-रे जांच के अभाव में क्षेत्र के मरीजों को जिला मुख्यालय और ग्वालियर जाना पड़ता था, ऐसे में कई बार समय से अस्पताल न पहुंचने पर दूसरे दिन आना पड़ता था। कई मरीजों को आपात स्थिति में निजी जांच केन्द्र पर जाना पड़ता था, जहां पर अधिक पैसे चुकाना पड़ रहे थे। कई निर्धन मरीज अधिक परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब मरीजों को सीएचसी पर ही डिजिटल एक्स-रे जांच होगी, जिला मुख्यालय या अन्य स्थान पर नहीं जाना होगा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो एक्स-रे पुरानी मशीनों से की जा रहे है, इससे माइनर फ्रैक्चर नजर तक नहीं आ रहे हैं। डिजीटल एक्सरे से माइनर फ्रैक्चर भी दिख जाते हैं। रेडियोग्राफर रवि जोशी ने बताया कि टीबी मरीजों को इससे बहुत सहूलियत मिलेगा, इससे टीबी को प्रारंभिक स्टेज में ही पहचानने में सहायता होगी और मरीज और रेडियोग्राफर का रेडियेशन डोज भी कम होगा।