मन्दिर पर मिली बच्ची को महिला पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

वनखण्डेश्वर मन्दिर शिवजी का हल्दी कार्यक्रम देखने बुआ के साथ आई बच्ची

भिण्ड, 17 फरवरी। महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व वनखण्डेश्वर मन्दिर पर आयोजित भगवान शिवजी के हल्दी कार्यक्रम को अपनी बुआ के साथ देखने आई सात साल की बच्ची खो गई। जिसे पुलिस ने उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सुंदरपुरा बीटीआई रोड भिण्ड निवासी बच्ची पार्वती उम्र सात वर्ष अपनी बुआ के साथ शिवरात्रि के एक दिन पूर्व वनखण्डेश्वर मन्दिर आयोजित भगवान शिव के हल्दी कार्यक्रम को देखने आई। जो अपनी बुआ से बिछुड़ कर रो रही थी। तभी वहां पर ड्यूटी के दौरान उक्त बच्ची महिला पुलिस की एसआई गीता सिकरवार एवं मिथलेश भदौरिया, आरक्षक राधा पाण्डे, रश्मि, वंदना प्रीति को रोते हुए मिली। पुलिस ने बच्ची का नाम व पता पूछा और उसके माता-पिता से संपर्क का बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया है।