विकास यात्रा लाई खुशियों की सौगात

जिले के नागरिकों में विकास यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आया

भिण्ड, 07 फरवरी। संत रविदास जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिले में विकास और जनकल्याण के लिए विकास यात्रा शुरू की गई। भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों में उत्साह के साथ विकास यात्रा निकाली जा रही हैं।

शासन की जिन जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से वंचित रह जाते थे, अब विकास यात्रा रथ में लगी एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं और मुख्यमंत्री का संदेश गांव-गांव और शहर-शहर में गूंज रहा है। विकास यात्रा के दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से जन सामान्य को ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार-साहित्य का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ के वितरण एवं कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसलिए शेष वंचितों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभ दिलाया जा रहा है। विकास यात्रा प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। विकास यात्रा शुरू करने के लिए जिले वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।