जिले के सभी ब्लॉक में हुआ नि:शुल्क आयुष मेले का आयोजन

भिण्ड, 07 फरवरी। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन तथा डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा रविवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क आयुष मेले का आयोजन भिण्ड जिले के समस्त ब्लॉकों में किया गया।

भिण्ड ब्लॉक में आयुष मेला का आयोजन एमजेएस महाविद्यालय परिसर में किया गया तथा अटेर ब्लाक में ग्राम पुर, ब्लॉक मेहगांव में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानी की टंकी के पास, गोहद ब्लॉक में न्यू बस स्टैण्ड के पास, लहार ब्लॉक में नगर पालिका परिषद लहार में एवं रौन ब्लॉक में जनपद पंचायत रौन में आयुष मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष गतिविधियों का लाभ आम जनों को दिया गया। जिसमें भिण्ड ब्लॉक में 5445, रौन ब्लॉक में 652, लहार ब्लॉक में 1159, गोहद ब्लॉक में 678, अटेर ब्लॉक में 896 एवं मेहगांव ब्लॉक में 1305 इस तरह कुल 10 हजार 135 लोगों को ओपीडी, स्वर्ण प्राशन, सभी ब्लॉक स्तर पर त्रिकुट क्वाथ का वितरण, औषधि पौधों का वितरण, टेलीमेडिसिन, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं योग अभ्यास संबंधी सेवाओं का लाभ दिया गया।