मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर श्रीराम कथा 15 से

श्री रामस्वरूपचार्य के मुखारविंद से होगा कथा का रसपान

भिण्ड, 07 फरवरी। श्री मंशापूर्ण हनुमानजी की प्रेरणा एवं असीम कृपा से अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की परम पावन जगत नगरी भिण्डी ऋषि की पावन तपोभूमि में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 15 से 23 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम कथा का जनमानस को परम पूजनीय श्रीश्री 1008 रामस्वरूपचार्य जी अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे। जिसमें सभी प्रख्यात संत शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। जिसकी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
श्रीमंशापूर्ण हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सेवा समिति के श्यामसुंदर सिंह जालौन ने बताया कि कथा में शामिल होने के लिए प्रदेश से कई संत इसमें शिरकत करने के लिए भिण्ड पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को भव्य कलश यात्रा सुबह नौ बजे मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण कर कथा स्थल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी इटावा रोड प्रांगण पहुंचेगी, जहां कथा प्रारंभ की जाएगी। इसी क्रम में गणेश पूजन, रामचरितमानस, शिव शक्ति महायज्ञ, 16 फरवरी को शिव विवाह, 17 फरवरी को रामजन्म, 18 फरवरी को सुमित राघवन, ताड़का वध एवं अहिल्या उद्धार, 19 फरवरी को पुष्प वाटिका, राम विवाह, 20 फरवरी को राम वन गमन, 21 फरवरी को भरत चरित्र, 22 फरवरी को हनुमान चरित्र, 23 फरवरी को राज्याभिषेक की सुंदर कथा का प्रसंग कथा वाचक श्री स्वरूप राम स्वरूपानंद जी के मुखारविंद से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 23 फरवरी तक चलने वाली श्रीराम कथा में भिण्ड जिले के समस्त धर्म प्रेमी बंधु शामिल होकर कथा का रस आनंद प्राप्त कर मंशापूर्ण हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। आप सभी सपरिवार इस कथा में आमंत्रित हैं।