भिण्ड में कानून व्यवस्था चौपट : मानसिंह

जिला कांग्रेस ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

भिण्ड, 06 फरवरी। जिले में बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर एवं कुछ समय पूर्व उदोतपुरा गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एमजेएस ग्राउण्ड में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में देते समय जिलाध्यक्ष कुशवाहा कहा कि देहात थाना अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची की हत्या को 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया, आज दिन तक पुलिस उसको ट्रेस नहीं कर पाई, मेहगांव में तीन हत्याएं हो गईं, जिलेभर में गोली, लूट, अपरहण जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं, जिले में चल रही अवैध वसूली के फुटेज दिखाते हुए उन पर भी कार्रवाई की मांग की एवं अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश की बच्चियों को भांजी के नाम से बुलाते हैं। दूसरी ओर उसके परिजन को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशवाहा को आश्वस्त किया गया। इस बीच उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि मण्डल में डॉ.राधेश्याम शर्मा, अमित दांतरे, बिजेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू, वीरेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका राहुल राजावत, संतोष त्रिपाठी, राजबीर बघेल, सुराजपाल राजावत आदि लोग मौजूद रहे।