अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली, सड़क, पानी की पूर्ति के लिए मांगी जानकारी

भिण्ड, 24 जनवरी। फूफ कस्बे की अनाधिकृत कॉलोनी में निवासरत आमजन व कॉलोनाइजर नागरिक अधोसंरचना के तहत सड़क, पानी, बिजली व नाली की व्यवस्था के लिए फूफ नगर परिषद के समक्ष लिखित में मांग रख सकता है। इस मांग को 15 दिवस में नगर परिषद की राजस्व शाखा में प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए प्रेस नोट जारी का आमजन को सूचित किया गया है।
नगर परिषद फूफ के सीएमओ ने बताया कि क्षेत्र की सीमा में 31 दिसंबर 2016 से पूर्व अस्तित्व में आई अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदान किए जाने की कार्रवाई मप्र की नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के अनुसार की जा रही है और इसके लिए इन कॉलोनियों में निवासरत आमजन सड़क, पानी, बिजली व नाली की व्यवस्था के लिए फूफ नगर परिषद के समक्ष लिखित में मांग रख सकता है। इस मांग को 15 दिवस में नगर परिषद की राजस्व शाखा में प्रस्तुत करना होगा और इसके बाद पूरा प्रस्ताव तैयार कर विभाग पहुंचाया जाएगा। जिसे स्वीकृति मिलने के बाद इन कॉलोनियों में उक्त सुविधाओं की पूर्ति की जाएगी।