मालनपुर नगर परिषद विकास के लिए अग्रसर : अध्यक्ष किरार

भिण्ड, 22 जनवरी। मालनपुर नगर के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर नगर परिषद मालनपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए कार्य जोरों पर है। भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में नवीन नगर परिषद के गठन के मात्र छह माह में जो विकास गोहद नगर पालिका ने कई वर्ष बीत जाने पर नहीं कर पाई, वह मालनपुर नगर परिषद में प्रदेश सरकार के मनसानरूप कर दिखाए। चाहे डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य हो, चाहे साफ-सफाई का स्वच्छता अभियान के तहत परिषद के अधिकारी कर्मचारी लगन से कार्य करते नजर आ रहे है। नगर परिषद क्षेत्र मालनपुर नियमित पालन करते हुए को साफ स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ डोर टू डोर कचरा वार्डों से उठाकर उससे नगर परिषद का आय का स्त्रोत भी साथ में करते हैं। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरा मुक्त नगर परिषद बनाने के लिए प्रयत्नशील है।
इसी तारतम्य में नप अध्यक्ष राजश्री मुकेश किरार एवं सेनेटरी स्पेक्टर राघवेन्द्र शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि पारिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम लहचूरा पुरा में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, एमआरएफ, स्थापित किया जा चुका है। जिसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, सिंगल यूज पन्नी, जूते-चप्पल, अन्य पैकिंग मैटेरियल वेस्टेज कचरा अलग-अलग कर टैकों में डालकर इसका खाद बनाकर इसको फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीदा जाता है, जिससे नगर परिषद की आय का इजाफा होता है। करीब चार-पांच माह के बीच में इससे 30 से 35 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है। इस टैंक की अधोसंरचना नगर परिषद द्वारा सात-आठ लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। सेफ्टी टैंक में जो फ्री कॉल स्वजल ट्रीटमेंट प्लांट बना है, जिसमें वार्डों में टैंक मल मूत्र के साफ कर इसमें डालकर प्लांट में सुखाकर पापड़ी खाद बनता है, जो गार्डन में हरियाली पौधों में डालने के काम आता है।

मालनपुर नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया कि इस प्लांट में रुपया नगर परिषद का लगा कर एफएसटीपी फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालन किया जा रहा है, जिससे लेबर मजदूरों का खर्चा, साफ-सफाई का ट्रीटमेंट का उद्योग क्षेत्र मालनपुर की उद्योग इकाई गोदरेज कंज्यूमर कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत होता है, जिसमें समूचा खर्चा कंपनी करती है। नगर परिषद मालनपुर को तो सीधा ट्रस्ट द्वारा खरीद कर परिषद के खाते में चेक द्वारा पेमेंट होता है। परिषद को तो आम के आम गुठलियों के दाम का काम मिल रहा है।
रायश्री मुकेश धाकड़ ने बताया कि इस योजना का लाभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के आशीर्वाद से संपन्न हुआ है। इसके आगे इस मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का विस्तार होना जिलाधीश भिण्ड द्वारा नगर परिषद को मुफ्त में जमीन दिलाई गई है। जिसमें नगर परिषद द्वारा इसको विस्तार से बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा दो-तीन करोड़ रुपए का प्रस्ताव भोपाल भेजा जा चुका है। जिसमें एक सुंदर गार्डन जिसके चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल बनाकर पेड़ आदि लगाकर एक सुंदर गार्डन की योजना है। हम जनता का इसी तरह आशीर्वाद प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा रखते है। इस नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड का विकास, पानी प्लांट, नाली, खरंजा इत्यादि सुविधाएं देने में नगर परिषद पीछे नहीं रहेगी, चाहे कोई कितनी आलोचना परिषद की करे। नई परिषद है तो नए कार्य विकास में तो अड़चनें आती हैं, हम अपनी इमानदारी से कार्य करने में जनता के लिए पीछे नहीं हटेगें।
ज्ञात रहे कि नगर परिषद मालनपुर को गठन हुए पांच-छह माह हुए हैं, जिसमें साफ-सफाई को लेकर सुबह शाम ध्यान दिया जाता है, जो कर्मचारी लगन से कार्य करेंगे उनको प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। अभी मालनपुर की एक बड़ी विकराल समस्या पेयजल की है, उस पर हमारे अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा इसे स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर जल टोंटी द्वारा भेजने की मंशा जाहिर की जा चुकी है। नगर परिषद द्वारा इस विकास कार्य की अधोसंरचना की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।