व्यापार मण्डल ने मण्डी व्यापारियों की सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 21 जनवरी। गोहद में कृषि मण्डी व्यवसाई के साथ हुई घटना से व्यथित व्यापारियों ने शनिवार को भार साधक के नाम मण्डी सचिव को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि 18 जनवरी को हमारे व्यापार मण्डल के साथी व्यापरी के साथ हुई लूट की घटना जिसमें व्यापारी के 14 लाख 48 हजार 500 रुपए के बैग छुड़ाने की घटना घटी, जिसकी पुनरावृत्ती न हो इसलिए निम्न मांगों पर विचार किया जाना चाहिए। मंागों में मण्डी में किसानों का भुगतान ग्वालियर चंबल-संभाग की मण्डियों की भांति व्यापारी के प्रतिस्थान (गद्दी) से होने चाहिए। मण्डी निलामी के समय व्यापारी या उनके प्रतिनिधि के द्वारा निलामी कार्य कराया जाए। गाय-बछड़ा चौराहा से लेकर मण्डी तक पुलिस सहायता केन्द्र एवं पुलीस पेट्रोलिंग कराई जाए। पीडि़त व्यापारी की जब्तशुदा राशि अतिशीघ्र प्रदान की जाए। हमारी उक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर मांगों की स्वीकृत किया जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब खरीद कार्य नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष एवं सचिव व्यापार गोहद, मै. दीप ट्रेडर्स, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, ऋषव ट्रेडर्स, चिंताहरण ट्रेडिंग, अमित ट्रेडर्स आदि प्रमुख हैं।