हेल्पेज इंडिया द्वारा नि:शुल्क दवा, व्हीलचेयर, छड़ी एवं वॉकर वितरित

भिण्ड, 20 जनवरी। हेल्पेज इंडिया द्वारा मालनपुर क्षेत्र में चार वर्षों से नि:शुल्क मोबाइल हेल्थ यूनिट चलाई जा रही है, जो मालनपुर के 10 गांवों में स्किन दवाइयां वितरित करती है। उसी मोबाइल हेल्थ यूनिट हेल्पर्स द्वारा ग्राम पंचायत धमसा पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं सहायक उपकरण वितरित शिविर लगाया गया, जिसमें 387 मरीजों का सफल परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाई वितरण हुआ। साथ में आठ लोगों को व्हील चेयर, 70 लोगों को छड़ी एवं तीन लोगों को वॉकर वितरित किए गए।
शिविर का शुभारंभ अनुभागीय अधिकारी गोहद शुभम शर्मा ने भी चेयर वितरित कर किया। साथ में बीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर चतुर्वेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बुचके, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक, स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा हेल्पेज इंडिया की स्टेट हेड श्रीमती संस्कृति गौड़, रीजनल कोऑर्डिनेटर आयोग अवस्थी, एमएसयू के कोऑर्डिनेटर अभिषेक सहाय, टेवा के एचआर हेड मनोज मिश्रा, फार्मासिस्ट चेतन कुशवाह, एंबुलेंस चालक वासुदेव सिंह परिहार एवं वॉलेंटियर सोनू गोस्वामी, धर्मेन्द्र भैया, संदीप, अनिल कुशवाह, सौरव शर्मा, विजय, हेल्प एज इंडिया के फील्ड रिस्पांस ऑफिसर दीपक बोला एवं सिद्धार्थ उपस्थित रहे।