खेल से लोगों में भाईचारे की भावना आती है : मुकुल चतुर्वेदी

सूर्या फाउण्डेशन ने खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर किए पुरस्कार वितरण

भिण्ड, 20 जनवरी। सूर्या फाउण्डेशन द्वारा मालनपुर में आदर्श गांव योजना के तहत वार्षिक ग्रामीण स्तर में कबड्डी, क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अध्यात्मिक गुरु ब्रह्मकुमारी ज्योति दीदी, विशिष्ट अतिथि सूर्या रोशनी लिमिटेड के जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी ज्योति दीदी ने कहा कि भोजन एवं भजन का संतुलन बनाने वाला सदैव सफल रहता है, माता-पिता, शिक्षक की बात सदैव माननी चाहिए। मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि खेल से लोगों में भाईचारे की भावना बनती, खेल से एकता आती है असैा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल के माध्यम से युवा बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं और गांव, क्षेत्र, जिला व देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर संस्कार केन्द्र की बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सूर्या फाउण्डेशन के क्षेत्र प्रमुख शिवकुमार रजवाड़े, सह क्षेत्र प्रमुख अशोक कुमार सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।